क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO : ईशान ने एक तीर से किये दो शिकार, कीवी टीम से लिया हार्दिक-गिल से चीटिंग करने का बदला, धोखे से उड़ाई गिल्लियां वायरल हुआ विडियो

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कीवी टीम का पोपट ही बना दिया। ईशान ने न्यूजीलैंड के साथ उसी घटना को दोहराया जो उन्होंने भारतीय पारी के दौरान किया था। ये बेईमानी हार्दिक पांड्या  और शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी है। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस मैच (IND vs NZ) में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए।

ईशान ने कीवी टीम को सिखाया सबक

दरअसल, ये घटना 15.4 ओवर की है जब कुलदीप यादव ने टॉम लाथम को गेंद फेंकी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपील करनी शुरू कर दी। सबको लगा की गेंद स्टंप पर जा लगी है क्योंकि गिल्ली गिर गई थी। हालांकि, लाथम जल्दी से क्रीज के भीतर लौटते हैं लेकिन जब रिप्ले में देखा जाता है तो पता चलता है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कीवी टीम को डराने के लिए बड़ी चतुराई से बेल्स उखाड़ दीं थी।

बेल्स उनके दस्ताने से गिरी थी। इसके बाद ईशान के चेहरे पर मजाकिया मुस्कान देखने को मिली। कहीं ना कहीं इस कीपर ने कीवी टीम से बदला लिया जो उन्होंने गिल और हार्दिक के साथ किया था।

 

गिल-हार्दिक के साथ हुई चीटिंग

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ कीवी टीम ने चीटिंग करने की कोशिश की थी। ये घटना 40.4 ओवर में घटी थी जब एम ब्रेसवेल ने गिल को गेंद फेंकी। इसके बाद बल्लेबाज ने गेंद बैकवर्ड पॉइंट से बैक फुट कट के लिए धकेला लेकिन विकेटकीपर ने पहले दस्ताने को विकेट पर लगा दिया। जैसा लगे कि गिल स्टंप आउट हुए हों।

वहीं, हार्दिक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। ये घटना 39.4 ओवर की है। मिचेल सेंटनर ने उन्हें गेंद फेंकी और वो गेंद इन-एंग्लर था, जिसने हार्दिक को काफी परेशान किया। अतिरिक्त उछाल का मतलब था कि वह इसे पूरी तरह से चूक गया। बेल्स निकल गईं और NZ ने बोल्ड आउट होने की अपील की। वे पूरी तरह से निश्चित नहीं थे, खासकर लेथम जो स्टंप के पीछे थे।

हालांकि, यहाँ पर सवाल ये था कि क्या कीपर ने पहले गेंद पकड़ी है या दस्ताने से बेल्स गिरी है। रिप्ले में देखने परऐसा लग रहा था कि बेल्स दस्ताने से लगकर गिरी है। हालांकि, थर्ड अंपायर ने हार्दिक को आउट करार दिया, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा।

 

---Advertisement---