लखनऊ में खेला गया। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 1-1 से अपने नाम कर ली। मैच अब खत्म हो चुका है और इसी बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पांड्या से इस वीडियो में अपनी कप्तानी साबित करने के लिए कहा जा रहा है.

हार्दिक को नहीं समझ रहा कोई कप्तान !

दरअसल, दूसरे टी20 मैच के दौरान एक वाकया देखने को मिला जहाँ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), साथी खिलाड़ियों को ये बता रहे थे कि वो टीम के कप्तान हैं। ये घटना न्यूजीलैंड पारी के चौथे ओवर की थी। युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे।

ओवर की चौथी गेंद को उन्होंने कीवी टीम के बल्लेबाज चैपमेन को फेंकी जिसे उन्होंने रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे उनके पेड में जा लगती है। इसके बाद चहल समेत टीम के अन्य खिलाड़ी हार्दिक से बिना सलाह किए रिव्यू लेने की मांग कर देते है।

रिव्यू की मांग होता देख हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीच में आना पड़ता है लेकिन वो रिव्यू लेने से मना कर देते है। इस दौरान हार्दिक को वायरल वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ”मैं इस टीम का कप्तान हूं।”

सूर्या ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

गौरतलब है कि इस मैच (IND vs NZ) न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान मात्र 99 रन ही बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए।

वहीं, भारत की तरफ से टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और विजयी चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्या ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया और 31 गेंदों का सामना किया।