क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

VIDEO: दोहरे शतक की खुशी में डेविड वॉर्नर खुद को कर बैठे चोटिल, खुशी के माहौल में पसरा मातम, बिना विकेट गंवाए मैदान छोड़ जाना पड़ा वायरल हुआ विडियो

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

David Warner: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 189 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने अपने 200 रन पूरा करने के बाद ऐसा सेलिब्रेशन किया कि वह रिटायर्ड हर्ट होकर वापसी पवेलियन लौट गए. जिसकी वीडियो अब जमकर वायरल हो रही है.

David Warner ने अफ्रीका के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने काफी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. जिसके बाद डेविड ने उसका जश्न भी ज़बरदस्त अंदाज़ में मनाया.

वॉर्नर ने 254 गेंदों का सामना कर 78.74 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रनों की पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. डेविड दोहरा शतक जड़ने के बाद इतने ज़्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

जश्न मानाने के चलते हुए चोटिल


36 वर्षीय डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद बहुत ज़बरदस्त अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. पहले वह घुटने पर बैठकर दहाड़ते हुए नज़र आए. फिर उसके बाद उन्होंने हमेशा की तरह शतक जड़ने के बाद एक शानदार जंप लगाई.

ग़ौरतलब है कि जंप लगाने की वजह से उनकी टांग में क्रैम्प्स आ गए. जिसके चलते वह चोटिल हो गए. मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिज़ियो भी आए और उनका ट्रीटमेंट करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें रिकवरी के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में वॉर्नर 200 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

---Advertisement---