भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक नया कीर्तिमान रचा है. अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को दाहिने हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने करियर का यादगार मैच बना लिया है. टेस्ट क्रिकेट में अपना 112वां मैच खेल रहे विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ महफ़िल लूट ली है. उनके शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, वीडियो वायरल
दरअसल, 55 महीने बाद कोहली ने विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ने के बाद विराट ने सबसे पहले हवा में बल्ला लहराया फिर जडेजा के गले से लिपट वो भावुक हो गए. 181 गेंदों में कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक पूरा किया. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक है. विराट के बल्ले से विंडीज के खिलाफ आया यह शतक बेहद अहम है क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को अगस्त के महीने में एशिया कप और अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में, किंग कोहली का फॉर्म में रहना भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
Century for king kohli#ViratKohli𓃵 #Ashes2023 #century pic.twitter.com/Fvo427V6Ja
— Aayush Kumar (@imaayushvirat) July 21, 2023
विराट कोहली का क्रिकेट करियर
आपको बता दें कि विराट कोहली अपने करियर में अब तक कुल 111 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम 8649 रन हैं. कोहली टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 30 अर्धशतक और 28 शतक लगा चुके हैं. 49.39 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले कोहली का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन है.