जसप्रीत की वाइफ संजना ने मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. संजना फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं.
संजना को फेमिना ऑफिशिली गॉरजस ब्यूटी पेजेंट के खिताब से नवाजा जा चुका है. थोड़े से अंतर से ही संजना मिस इंडिया नहीं बन पाईं.
संजना ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती हैं. संजना के बिकिनी लुक की खूब चर्चा होती है.
संजना ज्यादातर वेस्टर्न आइटफिट में ही दिखाई देती हैं. संजना बेहद स्टाइलिश हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है.
संजना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 8.8 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं. संजना पुणे की रहने वाली हैं. वो वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल तक के कई सीरीज को होस्ट करती हुई नजर आ चुकी हैं.
2014 में संजना मॉडलिंग करियर में पूरी तरह से सक्रिय थीं. संजना अपनी कोई भी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो खूब वायरल होती है. (Photo Credit- Sanjana Ganesan Instagram)
संजना की जसप्रीत बुमराह से 2019 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मुलाकात हुई थी. उस दौरान संजना वर्ल्ड कप को खेल प्रजेंटेटर के तौर पर कवर कर रही थीं.