क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल…..अगर मैच नहीं हुआ शूरू, तो इस बड़ी वजह के चलते बांग्लादेश की होगी जीत

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

टी20 विश्व कप में भारतीय की भिड़ंत बांग्लादेश से हो रही है. इस मुकाबले के रोमांच को बारिश ने कुछ क्षण के लिए रोक दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 184 रन बनाये. वहीं, बांग्लादेश ने बारिश आने तक 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाएं 66 रन बनाये हैं. टीम इंडिया के लिए बारिश काल साबित हो सकती है क्योंकि DLS प्रणाली के तहत भारत ये मुकाबला हार जाएगा.

IND vs BAN: बारिश बनी काल, भारत की हार तय!

बता दें कि अगर बारिश नहीं रुकी तो DLS प्रणाली के बांग्लादेश की बल्लेबाजी (IND vs BAN) भारत के मुताबिक अबतक शानदार रही है. 7 ओवर में भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाये थे जबकि बांग्लादेश ने बारिश आने तक 7 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाएं 66 रन बनाये हैं. ऐसे में, DLS प्रणाली के तहत बांग्लादेश की जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में 2 अंक जुड़ जायेंगे. बारिश के चलते टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का सपना भी टूट सकता है.

 

---Advertisement---