क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

“टीम इंडिया चीटिंग से जीत जाएगी”, स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होने से पहले ही भारत पर लगाया चीटिंग का आरोप

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

अगले महीने यानी 9 फरवरी से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज इस साल भारत की सरजमीं पर खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत की टीम से डरे हुए नजर आ रहे है। उन्होंने एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट जगत के जानकार और खेल प्रेमियों को चौका कर रख दिया है।

Steve Smith ने दिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 4 मैचो की टेस्ट सीरीज शुरू नहीं हुई है। उससे पहले कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस सीरीज के लिए पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहे है। हालांकि, उनकी तैयारियों में टीम इंडिया से गबराहट ही महक आ रही है।

इसी बीच उन्होंने news.com.au को बयान देते हुए कहा कि, “भारत में टेस्ट सीरीज़ बहुत बड़ी है, मैं वहां कभी नहीं जीता और वहां खेलना वाकई मुश्किल है, हमारे सामने चुनौतियां हैं।” बता दे कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पिछले कुछ समय से बल्ले से जमकर रन बरसा रहे है। उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर विरोधियों चेताया था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय पिच पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

‘‘हम आम तौर पर इंग्लैंड में दो अभ्यास मैच खेलते हैं। इस बार भारत में कोई अभ्यास मैच नहीं है। आखरी बार जब हम वहां (भारत में) थे तो मुझे पूरा यकीन है कि हमें घास वाली विकेट मिली थी (अभ्यास करने के लिए) और यह अप्रासंगिक थी। उम्मीद है कि हमें वास्तव में अच्छी प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी जहां गेंद के वही करने की संभावना है जैसा पिच पर होने की उम्मीद है।”

9 फरवरी से होगा सीरीज का आगाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज अगले महीने यानी 9 फरवरी से होने वाला है। भारत की तरफ से टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में है। इस सीरीज में टीम के सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी करने वाले है। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो मैचो के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। वहीं ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह दी गई है।

भारत की 17 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत,ईशान किशन, रवि अश्विन,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

पैट कमिंस (कप्तान), Steve Smith (उप-कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

---Advertisement---