क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

टी 20 वर्ल्डकप 2022 में नयी जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक-अय्यर का विडियो हुआ वायरल

By admin

Published on:

---Advertisement---

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में नई जर्सी में नजर आएगी। टीम की ऑफिशियल किट स्पॉन्सर ‘एमपीएल स्पोर्ट्स’ ने मंगलवार को घोषणा की कि मेन इन ब्लू आगामी टी20 विश्व कप 2022 T20 World Cup 2022) में नई जर्सी में दिखेगी।

MPL स्पोर्ट्स’ ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या नई जर्सी में दिख रहे हैं। एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा जारी वीडियो में रोहित ने कहा, “प्रशंसक के रूप में आप हमें वह क्रिकेटर बनाते हैं जो हम हैं।” जबकि श्रेयस अय्यर ने कहा, “खेल समान नहीं है जब आप लोग हमें उत्साहित करते हैं।

विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए अय्यर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। चयन समिति ने इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2022) के लिए सोमवार को ही अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है।

वीडियो में रोहित और हार्दिक ट्रैक सूट के अंदर जर्सी पहने हुए हैं जोकि लाइट ब्लू लग रही है। जर्सी का कलर रंग निश्चित रूप से पिछली जर्सी से हटकर होगा, जो गहरी नीले रंग की थी। MPL का 2020 में किट स्पान्सर बनने के बाद से यह तीसरी भारतीय जर्सी होगी।

इंडिया की जर्सी बनाने वाले MPL स्पोर्ट्स ने ट्वीट में लिखा “आप लोगों का उत्साहवर्धन किए बिना खेल वास्तव में एक जैसा नहीं है! साथ में टीम इंडिया के अपने फैंस मोमेंट्स को साझा कीजिए। मौजूदा समय में भारतीय टीम जो जर्सी पहनती है वह नेवी ब्लू है।

हालांकि MPL द्वारा किये गए ट्वीट से लगता है कि इस बार भारतीय टीम की जर्सी का रंग हल्का नीला रहने वाल वाला है। ऐसे में हर किसी की नज़र इसी पर है कि भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी में क्या खास होने वाला है। जर्सी अभी आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं हुई है।

---Advertisement---