गत वर्ष की विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुक्रवार के दिन अफगानिस्तान के साथ T20 वर्ल्ड कप का एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां इस महत्वपूर्ण मैच से पहले टीम के कप्तान आरोन फिंच सहित टीम के अन्य तीन खिलाड़ी चोट की वजह से परेशान हैं। हालाकिं टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस भी आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से परेशान हैं।
आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुआ यह खिलाड़ी
दरअसल फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 19 वां छोड़कर बाकी पूरे समय बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान उन्होंने 63 रन भी बनाए, आयरलैंड की पारी के दौरान फिर जब मैदान में उतरे तो वह काफी ज्यादा असहज दिखाई दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के दौरान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड और मार्कस स्टोइनिस मैदान में दिखाई नहीं दिए।
ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परेशानी बनी फिंच की चौट
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता इस समय चेंज की चोट है। क्योंकि 35 साल का यह खिलाड़ी पहले भी कई बार पैर की मांसपेशियों में चोट की समस्या से परेशान हो चुका है।
अगर फिंच इस मुकाबले से बाहर हो जाते हैं, तो विकेटकीपर मैथ्यू वेड अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि फिंच के आयरलैंड के खिलाफ मैदान से बाहर जाने के बाद भी वेड ने ही उनकी कप्तानी की जिम्मेदारी को निभाया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल करनी होगी जीत
टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अफगानिस्तान को हर हाल में हराना होगा, क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के रन रेट माइनस 0.304 लेकिन अब भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से कम है तीनों टीम के चार मैच के बाद समान 5 अंक है