रविवार यानी 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आए। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लेकिन सूर्या ने टीम के लिए तूफ़ानी पारी खेली, जिसकी मदद से टीम 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना सकी। वहीं SKY की आतिशी पारी देख फैंस खूब खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
Suryakumar Yadav ने भारत के लिए खेली तूफ़ानी पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। टीम की शुरुआती बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने क्रमश: 9 और 15 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
जहां टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके, वहीं सूर्यकुमार यादव टीम के संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने टीम के लिए सम्मानजनक पारी खेली। दरअसल, भारत की आधी टीम महज 49 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। मगर सूर्यकुमार ने विकेट गिरने की सिलसिले को रोका और 68 रन की तूफ़ानी पारी खेली। उनकी इस आतिशी पारी देख फैंस खूब खुश हुए और उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए।
Suryakumar Yadav की आतिशी पारी देख खुशी से झूम उठे फैंस
Surya aka SKY now single handedly carrying hopes of whole India and pakistan. 🥺❤️#INDvSA #INDvsSA #T20WorldCup #SuryakumarYadav
— Nupur Chahal (@nupur_chahal) October 30, 2022
Much needed counterpunching from Suryakumar Yadav but, along with NZ, SA have arguably the best attack in this format. On (protea) fire tonight. #INDvSA #T20WorldCup
— Melinda Farrell (@melindafarrell) October 30, 2022
Surya Kumar Yadav, wow!! That’s the thing I like about him the most, no matter the situation or the pitch conditions, he continues to play his natural game! Hope he stays there until the end. #SuryakumarYadav #INDvSA pic.twitter.com/BK3G1dqXTX
— El Halcon (@Dr_FedeValverde) October 30, 2022