क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

“कोई चोटिल है तो कोई बाहर लेकिन…” उमेश यादव को क्यों मिली टीम में जगह, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया 20 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टी20 सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा  ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

Rohit Sharma ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया टी20 सीरीज का आगाज मंगलवार से करेगी. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने पर जब कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि शमी का टी20 सीरीज से हटना टीम के साथ ही उनके लिए भी अच्छा नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि टीम के पास काफी विकल्प थे, लेकिन आखिर में उमेश यादव के नाम पर मुहर लगी. हिटमैन ने कहा,

‘हमारे पास कुछ विकल्प थे, लेकिन उनमें से कई प्रसिद्ध कृष्णा की तरह घायल हैं. मोहम्मद सिराज काउंटी खेल रहे हैं और हम नहीं चाहते कि वह शायद एक या दो गेम खेलने के लिए इतना लंबा सफर तय करके यहां पहुंचे. यह उचित नहीं होगा. जाहिर है, शमी का सीरीज से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण, आवेश खान एशिया कप में काफी बीमार थे और उन्हें ठीक होने के लिए कुछ समय चाहिए.

…फिटनेस के नजरिए से, उन्हें कुछ समय चाहिए और अपनी फिटनेस को फिर से बनाना होगा. इन सभी बातों पर विचार किया गया. उमेश, शमी जैसे खिलाड़ी जो लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं, उनमें से किसी के नाम पर भी विचार करने की जरूरत नहीं है.’

उमेश पर दिया ये बड़ा बयान

हिटमैन ने उमेश (Umesh Yadav) के चयन के बारे में कहा, ‘उन्होंने वास्तव में आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की, वह गेंद को स्विंग करते हैं, तेज गेंदबाजी करते हैं. यह सोचना सच में बहुत आसान था. यह हमारे लिए ज्यादा चर्चा का विषय नहीं था. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत सारे खिलाड़ियों को आजमाया है. हम अपनी विचार प्रक्रिया और हम कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं, इसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं.’

---Advertisement---