SL vs BAN: सुपर-4 से बाहर होने के बाद श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को नागिन डांस कराया जिसके बाद तो

एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका की भिंड़त बांग्लदेश से हुई. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में श्रीलंकाई टीम ने चार गेंदे शेष रहते ही 2 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ श्रीलंका सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है तो वहीं हार के बाद बांग्लादेश की टीम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.

SL vs BAN: हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आई बांग्लादेश

दरअसल, 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बांग्लादेश की  तरह हो रही. टीम के सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका ने अंत तक श्रीलंका की जीत की उम्मीद बनाई रखी. लेकिन वो 45 रन की पारी खेलकर मैच के 17वें ओवर में अपना विकेट गवां बैठे.

इसी क्षण मैच का रुख बांग्लादेश की ओर पलट गया. लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज अतिशा और तीक्षणा ने बांग्लादेश को चकमा देते हुए आखिरी ओवर में उनके जबड़े से मैच छीन लिया. वहीं, बांग्लादेश की हार के बाद फैंस टीम को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे हैं.