क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़ेगें शुभमन गिल, भावुक होकर कप्तान हार्दिक पंड्या को लगाया गले, वायरल हुआ विडियो

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

Shubman Gill : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी सीरीज़ हो रही है सीरीज़ का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दसून शनाका ने टॉस जीत के पहले बोलिंग का फ़ैसला लिया है। 2019 में वनडे डेब्यू कर चुके युवा भारतीय बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को पूरे 1066 दिन बाद टी 20 फॉर्मैट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में ही गिल आईपीएल में खेलते हैं और यहाँ हार्दिक कि कप्तानी के अंदर टी20 डेब्यू हो रहा है।

डेब्यू कैप मिलते ही रो पड़े Shubman Gill

https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1610259981395451904
मैच से पहले ही डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को उसकी डेब्यू कैप दी जाती है। सूर्यकुमार यादव के हाथों शुबमन गिल (Shubman Gill)को उनकी टी20 केप मिली। केप मिलते ही शुभमन ही आँख भर आई। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैच खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है। टेस्ट और वनडे में अपना डेब्यू कर चुके शुबमन का टी20 फॉर्मैट में डेब्यू करने का सपना भी आज पूरा हो गया। हार्दिक से गले मिलते हुए गिल कि आँखें नम थी। इस मैच में गिल के साथ शिवम मावी का भी डेब्यू हो रहा है।


आपको बता दें दोनों खिलाड़ी भारत के लिए साल 2018 अन्डर 19 वर्ल्ड कप साथ खेल चुके हैं और दोनों का आईपीएल डेब्यू भी साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ में  ही हुआ था।

शानदार रहा है टी20 करिअर

23 साल के शुबमन गिल (Shubman Gill) का अबतक का करिअर शानदार रहा है। वो घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसके अलावा उनका आईपीएल में भी शानदार रिकार्ड है।  गिल ने कुल 74 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें 32.2 के औसत और 125.25 के स्ट्राइक रेट से 1517  रन बनाए हैं।

आपको बता दें हाल ही में हुई सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की ओर से खेलते हुए शुबमन ने ताबड़तोड़ 120 रन कि पारी खेली थी। जिसमें उनीक स्ट्राइक रेट 200 का रहा था।

1066 दिनों के बाद मिला Shubman Gill को टी20 में डेब्यू करने का मौका

इसी के साथ बता दें कि शुभमन गिल 1066 दिनों के बाद टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के इस उभरते हुए सितारे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, जोकि एक वनडे मैच था। इसके बाद उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। हालांकि इसके बाद कई सालों तक उन्हें टी20 की दुनिया में कदम रखने का मौका नहीं मिल सका था। लेकिन अब उन्हें हार्दिक ने ये सुनहरा मौका दे दिया है। उन्होंने 16 मुकाबलों में कुल मिलाकर 483 रन ठोके हैं।

---Advertisement---