श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसम्बर 1994 को हुआ था. जब ये मात्र 12 साल के थे तभी से इन्होने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. आज ये टीम इण्डिया के प्रमुख खिलाडियों में से एक है. इन्हें टेस्ट और वनडे का स्पेशल बल्लेबाज माना जाता है.
श्रेयस अय्यर एक छोटी बच्ची के साथ है. और धुप का आनन्द ले रहे है.
श्रेयस अय्यर अपनी मम्मी और पापा के साथ है, इनकी मम्मी का नाम रोहिणी अय्यर और पापा का नाम संतोष अय्यर है.
अय्यर अपने मम्मी पापा के अलावा अपनी बहन के साथ है. इनकी बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर है. श्रेष्ठा पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर है.
दोनों भाई बहन है. और फुल मस्ती के मूड में है.
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा है, श्रेष्ठा येलो ऑउटफिट में बेहद खुबसुरत लग रही है.
श्रेयस अय्यर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ है, बता दे की अय्यर जिस आईपीएल टीम KKR के कप्तान है वो टीम शाहरुख़ खान की ही है.
श्रेयस अय्यर अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट खेल चुके है जिनमे इन्होने 624 रन बनाये है. इसके अलावा 39 और 49 टी -20 मैच खेले है. इनमे इन्होने क्रमशः 1573 और 1043 रन बनाये है. इसके अलावा आईपीएल के 101 मैच खेले है. इनमे 2776 रन बनाये है.