क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

Video : सूर्या को आयी शास्त्री की याद,बोले उन्होंने कहा था जाके बिन्दास देना…

By Rishabh Srivastava

Published on:

---Advertisement---

मुंबई के रहने वाले सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाते हुए 51 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मैच को 56 रन से जीता और सेमीफाइनल की राह आसान की. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का एक वीडियो टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शास्त्री के साथ सूर्या भी खड़े हैं. वीडियो में शास्त्री कहते हैं, ‘सूर्या तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. मै जानता हूं कई लोग टेस्ट क्रिकेट पर उनके बारे में बात नहीं करते लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि यह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं. ये खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट भी बेहतर अंदाज में खेल सकता है. यह सभी को हैरान कर देगा. सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर भेजो और फिर देखो.’

सूर्यकुमार ने इसी दौरान अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू की बात भी बताई. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने डेब्यू किया था, तब शास्त्री स्टेडियम में थे. सूर्या ने कहा, ‘जब मैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने जा रहा था तो कोच मेरे पास आए और बोले मैदान पर जाकर बिंदास खेलना. मुझे अब भी वो बात याद है.’ यह सुनकर शास्त्री मुस्कुराने लगते हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

---Advertisement---