क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

सरफ़राज़ खान ने एक ही दिन में जीते इतने खिताब, रखने के लिए खरीदना पड़ेगा नया घर,अवार्ड की हुई बारिश

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सुर्खियों में बने हुए हैं. रणजी टॉफी में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है. सरफराज पिछले कई सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं. उनके प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 162 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अब उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ढेरों अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. जिन्हें रखने के लिए उन्हें शायद नए घर की जरूरत पड़ सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)

Sarfaraz Khan ने एक नहीं बल्कि जीते 5 अवार्ड्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)


MCA ने शुक्रवार (6 जनवरी) को मुंबई में MCA क्लब BKC में अपना वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान 5 पुरस्कारों के साथ समारोह में दूसरे खिलाड़ियों पर हावी होते दिखाई दिए.

खान ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 और 2021-22 में सबसे अधिक रन बनाने के लिए स्वर्गीय श्री एसवी राजद्यक्ष और  वर्ष 2019-20 और 2021 के रणजी क्रिकेटर के लिए दत्तू फडकर पुरस्कार- 22, ट्रॉफी सहित 5 पुरस्कार जीते.

शानदार रहा Sarfaraz Khan का प्रदर्शन

25 साल के बल्लेबाज  रफराज खान (Sarfaraz Khan) पिछले दो सीजन से रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए काफी मजबूत रहा है. उन्होंने 2019-20 सीजन में 928 रन बनाए थे और पिछले सीजन में 982 रन बनाए थे.

उन्होंने 2022-23 सीजन की शुरुआत आंध्र के खिलाफ सिर्फ पांच रनों से की थी, लेकिन मुंबई के हाल में खेली गई रणजी ट्रॉफी मैच में हैदराबाद के खिलाफ 126*, सौराष्ट्र के खिलाफ 75 और 20* और तमिलनाडु के खिलाफ 162 और 15* रनों की पारी खेली.

जबाति तमिलनाडु के खिलाफ उनकी हाल ही में 162 रनों की पारी, यह 35 मैचों में उनका 12वां प्रथम श्रेणी शतक था. उन्होंने 35 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.80 की शानदार औसत से 3352 रन बनाए हैं.

---Advertisement---