क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

सरफराज खान ने शतक ठोककर फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 15 गेंदों पर बनाए 70 रन

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

Sarfaraz Khan Century: 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया है। विजय हजारे ट्रॉफी में बुधवार (23 नवंबर) को मुंबई बनाम रेलवेज के बीच खेले गए मुकाबले में सरफराज खान ने 94 गेंदों पर 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 124.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान सरफराज के बैट से 10 चौके और 5 छक्के निकले यानी अपनी पारी के दौरान महज़ 15 गेंदों में सरफराज ने 70 रन ठोके।

सरफराज की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने रेलवेज के द्वारा सेट किया गया 338 रनों का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। सरफराज के अलावा मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 82 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली। स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉट ने भी 51 रन बनाए, लेकिन वह कर्ण शर्मा की गेंद पर शिकार बने। बता दें कि सरफराज खान और पृथ्वी शॉ इन दोनों ही खिलाड़ियों को इंडियन सेलेक्टर्स अच्छा प्रदर्शन के बावजूद इंडियन स्क्वाड में मौका नहीं दे रहे हैं।

रणजी में भी मचाया था धमाल: भारत का घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में इस साल सरफराज खान के नाम का बोलबाला रहा था। इस टूर्नामेंट के 6 मुकाबलों में सरफराज खान ने 982 रन बनाए थे। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का औसत 122.75 का रहा था। टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन रजत पटिदार ने बनाए थे जिसके नाम 6 मैचों में कुल 658 रन दर्ज थे। यानी सरफराज अहमद से 324 रन कम।

बना चुके हैं रनों का अंबार: जहां एक तरफ सफराज को इंडियन टीम में मौका नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ यह युवा बल्लेबाज़ लगातार ही घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार बना रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक सरफराज 29 मुकाबलों में 81.33 की औसत से कुल 2928 रन बना चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में सरफराज के नाम 26 मुकाबलों में 39.08 की औसत से कुल 469 रन दर्ज हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में भी सरफराज ने मुंबई के लिए विनिंग रन बनाकर जीत दिलाई थी।

---Advertisement---