क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

REPORTS: महिला के साथ रेप के बाद दनुष्का गुणथिलका ने गला दबाकर मारने की किया था कोशिस

By admin

Published on:

---Advertisement---

danushka gunathilka

श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलका की मुश्किले बढ़ती जा रही है. कुछ दिन पहले उनको रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, अब उस महिला ने रेप के बाद गला दबा कर मारने का इल्ज़ाम भी लगा दिया है. आप से बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट ने पहले ही दनुष्का गुणथिलका को सभी फाॅर्मेट से बैन कर दिया है. दनुष्का गुणथिलका अभी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं जबकि पूरी टीम स्वदेश लौट चुकी है.

महिला को कराना पड़ा ब्रेन स्कैन

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणथिलका ने महिला का गला इतनी बुरी तरह से दबाया था कि उसे ब्रेन स्कैन कराना पड़ा. उसे जान जाने का भी डर सता रहा था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अनुसार,

‘शिकायतकर्ता ने उसकी कलाई पकड़कर आरोपी का हाथ हटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसके गले को जोर से दबा दिया. शिकायतकर्ता महिला अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी. उसने लगातार आरोपी से दूर जाने की कोशिश की, एक स्पष्ट संकेत है कि वह सहमति नहीं दे रही थी.’

इससे पहले यह जानकरी दी गई थी कि दनुष्का गुणथिलका और महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुआ था. मुलाकात के बाद बीते 2 नवंबर 2022 को महिला के साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेटर को सिडनी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ALSO READ: इस दिग्गज ने पहले ही कर दी थी पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की भविष्यवाणी, 100 प्रतिशत हुई सच साबित

पिछले सप्ताह किया गया था गिरफ्तार

दनुष्का गुणथिलका को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने एक रिपोर्ट में लिखा था कि,

‘यौन अपराध टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद श्रीलंका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आनलाइन डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे मिली. ऐसा आरोप है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया. जांच के बाद 31 वर्ष के इस व्यक्ति को ससेक्स स्ट्रीट से एक होटल से रात एक बजे गिरफ्तार किया गया.’

ALSO READ: बहुत हुई मनमानी कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट मैंनेजमेट को इस हार से संभल जाना चाहिए

Source link

---Advertisement---