राहुल द्रविड़: भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर को मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और इस समय बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शानदार पारी खेली, जिसके बाद खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच (Player Of The Match) चुना गया। मैच के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के इस खास बल्लेबाज की काफी तारीफ भी की।
सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते देख मजा आता है : राहुल द्रविड़
भारतीय क्रिकेट टीम की 71 रन से जीत के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। राहुल द्रविड़ ने कहा
“मेरा मानना है कि उसने हमारे लिए असाधारण प्रदर्शन किया है। उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता है। जब वह इस तरह की फॉर्म में होता है तो उसे देखने में खुशी मिलती है। हर बार लगता है कि वह मनोरंजन करने के लिए उतरा है और इसमें कोई संदेह नहीं”।
विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है सूर्या
आगे अपनी बातचीत में राहुल द्रविड़ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 25 गेंद में 51 रन की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया। सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी है।
राहुल द्रविड़ ने कहा
“हां, यह अविश्वसनीय है। इसलिए वह अभी विश्व में टी20 का नंबर एक बल्लेबाज है। उसका स्ट्राइक रेट अभी जहां है उसको बरकरार रखना आसान नहीं है। इसलिए वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह शानदार है। अपनी प्रक्रिया को लेकर उसकी रणनीति स्पष्ट है।’’
आगे उन्होंने कहा
“उसने कड़ी मेहनत की है। सूर्या की विशेषता यह है कि वह कड़ा अभ्यास करता है तथा अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान देता है। उसने पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर और बाहर जो कड़ी मेहनत की है, उसका फल उसे अब मिल रहा है।’’
रविचंद्रन अश्विन ने भी की सूर्यकुमार की तारीफ
रविचंद्रन अश्विन ने कहा
‘‘ सूर्या जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है वह अद्भुत है। वह अभी अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के शुरुआती वर्षों में है और खुद को अभिव्यक्त कर रहा है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, टीम में अन्य बल्लेबाजों के लिए भी पूरक का काम कर रहा है।’’
आगे अश्विन ने कहा,
‘‘हमारी टीम में हर कोई धीमी गति के गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेल रहा है। इसका कारण स्वीप और रिवर्स स्वीप हैं क्योंकि आप स्पिनरों पर केवल अन्य मैदानी शॉट ही नहीं मार सकते हैं। यदि आपके आप ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्वीप और रिवर्स स्वीप कर सकते हों तो इससे टीम को फायदा मिलता है।”
अश्विन से तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा पर लगाये गए सूर्या के स्लॉग स्वीप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
‘‘क्या वर्णन करूं। स्वीप शॉट है। आप उम्मीद नहीं करोगे तेज गेंदबाज को कोई इस तरह से स्वीप मारेगा लेकिन सूर्या इसी तरह से खेलता है।’’