क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

Points Table:साउथ अफ्रीका की जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदों को किया चकनाचूर, SA ने जीत दर्ज कर टीम इंडिया के लिए खड़ी की मुश्किलें

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में बड़े-बड़े उलटफेर नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट के रोमांच ने बड़ी टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण बिगड़ दिए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में आज यानि 30 अक्टूबर को ग्रुप-2 के 3 बड़े मुकाबले देखे गए थ। जिसमें से सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ के स्टेडियम में खेला गया। प्रोटियाज टीम ने इस मैच में भारत को टूर्नामेंट की पहली हार थमाई, जिसके बाद ग्रुप-2 के पॉइंट्स टेबल के समीकरण में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली है।

T20 World Cup 2022: क्या है ग्रुप-2 का हाल

दरअसल, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले पर पाकिस्तान की टीम नजर टिकी हुई थी। क्योंकि जिम्बाब्वे से हारने के बाद बाबर की टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई थी। ऐसे में वह आगे का सफर तय करने के लिए पूरी तरह से भारत की जीत पर निर्भर थे, लेकिन अब टीम इंडिया की हार के बाद पाक का सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अबतक सिर्फ एक ही मैच गंवाया है और वहीं पाकिस्तान 2 मैच हार चुकी है।

इसके अलावा भारत भी अब एक भी मैच हारने की सहूलियत नहीं ले सकती है, क्योंकि यहां से एक और गलती भारत का खेल भी बिगाड़ सकती है। टीम इंडिया को अपने शेष मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ खेलने है।

दूसरी ओर नीदरलैंड अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और अब भी छठे नंबर पर काबिज है। वहीं भारतीय टीम 4 अंक के साथ टॉप पर है। बाग्लादेश और साउथ अफ्रीका क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर शामिल है। रविवार को बांग्लादेश के हाथों मिली हार के बाद ज़िम्बाब्वे टीम चौथे स्थान पर मौजूद है।

वहीं अगर ग्रुप-1 की बात की जाए तो इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में टॉप-2 से बाहर है। तीन अंक और खराब नेट रन रेट के साथ कंगारू टीम चौथे स्थान पर काबिज है।

 ग्रुप-1 में टॉप पर काबिज है ये टीम

पहले नंबर पर केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम मौजूद है, जिसने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया। वहीं इंग्लैंड भी 3 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14वें नंबर की आयरलैंड टीम 3 ही अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। श्रीलंका और अफगानिस्तान दो-दो अंक के साथ क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है।

GROUP – 1 
Team Match Win Loss Points NRR
NZ 3 2 0 5 3.850
ENG 3 1 1 3 0.239
IRE 3 1 1 3 -1.169
AUS 3 1 1 3 -1.555
SL 3 1 2 2 -0.890
AFG 3 0 1 2 -0.620
GROUP -2 
Team Match Win Loss Points NRR
SA 3 2 1 4 2.772
IND 3 2 1 4 0.844
BAN 3 1 0 3 5.200
ZIM 3 1 1 3 -0.050
PAK 3 1 2 2 0.765
NED 3 0 2 0 -1.948

---Advertisement---