पाकिस्तानी जर्नलिस्ट अर्फा फिरोज जेक ने भारत और हांगकांग के बीच हुए मैच के बाद ऐसा ट्वीट किया, जिसके चलते वह भारतीय क्रिकेट फैन्स के निशाने पर आ गए। हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने पचासा जड़ा, जिसके बाद हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने 41 रनों की पारी खेली। फिरोज ने ट्विटर पर लिखा की बाबर की पारी विराट और सूर्या की पारी से बेहतर थी।
इस पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘बाबर हयात का इंडिया के खिलाफ बनाया गया 41 रन का स्कोर विराट कोहली के 59 और सूर्यकुमार यादव के 68 रनों की पारी से बेहतर था। भारत के बल्लेबाजों ने हांगकांग के बॉलिंग अटैक के खिलाफ ये रन बनाए, जबकि विराट और सूर्या ने हांगकांग के गेंदबाजों की धुनाई की। यह जरूरी नहीं है कि हमेशा विराट की तारीफ की जाए, भले उसने कमजोर टीम के खिलाफ रन बनाए हों।’ फिर क्या था, इंडियन क्रिकेट फैन्स ने जमकर फिरोज को खरी-खोटी सुनाई, इतना ही नहीं कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने भीइंडियन क्रिकेट फैन्स के सुर में सुर मिलाया।
Babar Hayat scoring 41 against indian bowlers is a higher quality batting innings than Virat Kohli’s 59 and Suryakumar’s 68 against Hong Kong bowlers. It is not always obligatory amd mandatory to praise Virat Kohli even if an underrated opposition played better cricket. #INDvHK
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) August 31, 2022
Babar Hayat scoring 41 against indian bowlers is a higher quality batting innings than Virat Kohli’s 59 and Suryakumar’s 68 against Hong Kong bowlers. It is not always obligatory amd mandatory to praise Virat Kohli even if an underrated opposition played better cricket. #INDvHK
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) August 31, 2022