T20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा चुका है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रनों का स्कोर साउथ अफ्रीका को दिया, तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी साउथ अफ्रीका ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा दिए और बारिश की वजह से बाधित इस मैच को 14वें ओवर के साथ एक नए लक्ष्य के साथ शुरू किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में नाकामयाब साबित हुई।
बारिश से हुआ पाकिस्तान टीम का फायदा
मैच बारिश की वजह से काफी ज्यादा बाधित हुआ। जिसका फायदा पाकिस्तानी टीम को मिला दरअसल पाकिस्तान की टीम मैं जहां अच्छी बल्लेबाजी दिखाई तो वहीं बारिश के बाद अच्छी गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका की टीम को महज 108 रनों पर ही समेट कर रख दिया।
जिसके चलते पाकिस्तान ने 33 रनों के साथ डीएलएस नियम के तहत इस मैच को अपने नाम कर लिया। लेकिन सोशल मीडिया में फैंस इस मैच को लेकर के जमकर भड़कते हुए दिखाई दिए हैं और फैंस ने पाकिस्तान के ऊपर चीटिंग का गंभीर आरोप भी लगा दिया है।
फैंस ने लगाया पाकिस्तान टीम पर चीटिंग का आरोप
दरअसल पाकिस्तान टीम आज पहले ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया तो वही टीम की गेंदबाजी काफी शानदार दिखाई दी। बाकी गेंदबाजों ने पहले ही ओवर में महज 1 रन पर क्विंटन डिकॉक को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं आज अफ्रीका टीम के कैप्टन थोड़े लय में दिखाई दिए।
लेकिन उन्हें भी 36 रनों पर अपना विकेट खोना पड़ा वहीं शाहीन अफरीदी ने आज सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाएं वही शादाब खान ने दो विकेट मोहम्मद वसीम नसीम शाह और हरिस राउफ ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इस तरीके से पाकिस्तान ने की चीटिंग
दरअसल बारिश के चलते ही मैच को रोका गया और फिर अफ्रीकी टीम के सामने 5 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य रखा गया था। जोकि गीले मैदान पर बनाना काफी ज्यादा मुश्किल था, पाकिस्तान ने जीत को बहुत ही आसानी से अपने नाम किया। लेकिन इस जीत से सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल भी खुश नहीं है और उन्होंने पाकिस्तान टीम पर चीटिंग करने का आरोप लगा दिया है।
This is #cheating game by rain pcb paid for rain i think
— Arvndu (@Vindu2929) November 3, 2022
Pakistani #Cheater #cheating #PAKvSA https://t.co/tnFbizEnVS
— queenrachana (@queenrachana) November 3, 2022
PCB = ICC What calculations PCB has done with ICC to come up with such one sided D/L score? #Cheating #T20WorldCup
— Sunderdeep – Volklub (@volklub) November 3, 2022
Yes I hear the same from SA cricket board. Outfield is still wet and 73 in 5 overs is wrong and favorable for Pakistan. #Cheater #cheating
— kit Singh (@Kitkibaat) November 3, 2022
Too many times South Africa fielders slipped down today due to drizzle…Now Pakistani fans has to answer this. Biased umpiring. South Africa were fielding for almost 5 overs with Rain coming down. #T20WorldCup #PAKvsSA #cheating Pakistan
— cricket talks (@crickettalks13) November 3, 2022
#Cheating How SA got 142 to chase from 14 overs this DLS is bad and SA was forced to bat on wet outfield.
— IPS Samurai Jack (@bagadh_billa) November 3, 2022
Pakistan #cheating. ICC = PCB. Play on despite Rain..#FakeBabar#SAvsPAK
— Chinmoy Mishra (@ChinmoyAIH) November 3, 2022
#cheating
Porkistani #cheating karke jit gaye…— Bharat kuchhadiya (@Bk6023) November 3, 2022
Fcukistan begged ICC for the win. Otherwise how its justified to have 72 in 5 overs?
Beggers begged ICC to remain alive in the tournament. #Cheating
— /!v€K uP@[)]-[¥aY (@strtvivek) November 3, 2022