क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

“उसके सामने हमारे बेस्ट गेंदबाज़ डरे हुए…”, सूर्यकुमार यादव को लेकर न्यूजीलैंड टीम में ख़ौफ़! कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टेके घुटने

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

टी20 विश्व कप 2022 (T20 WORLD CUP) से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (TEAM INDIA) न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है और इसके लिए हार्दिक (HARDIK PANDYA) एंड कंपनी न्यूजीलैंड पहुँच चुकी है। भारत को इस दौरे पर केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ वनडे सीरीज भी खेलनी है। टी20 की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी जबकि वनडे की कमान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) संभालेंगे।

टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है और यह मुकाबला 12 बजे शुरू हो जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा है ?

केन विलियमसन ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान

मेजबान कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 18 नवंबर से शुरू होने जा रही टी20 सीरीज से स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक्इन्फो पर बातचीत कर रहे थे। जहां उनसे युवा टीम इंडिया के खिलाड़ी उमरान मलिक के साथ ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में भी सवाल किये गए। खास तौर से सूर्या के बारे में बात करते हुए केन ने कहा कि समझ नहीं आता कि उन्हें कहां गेंदबाजी करें। कीवी कप्तान ने कहा कि,

“सूर्या के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करना एक बड़ा चैलेंज होगा, जैसा कि हमने पूरे विश्वकप में देखा। सूर्या इस समय दुनिया के बेस्ट T20 बल्लेबाज़ हैं। वो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, सूर्या को गेंदबाज़ी करना इस सीरीज़ में सिर्फ हमारे नए गेंदबाज़ों के लिए ही नहीं। बल्कि टीम के अनुभवी गेंदबाज़ों के लिए भी बहुत मुश्किल रहने वाला है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की यही खूबसूरती है, आपको बेस्ट खिलाड़ियों के सामने खेलना होता है।”

टी20 विश्व कप 2022 में सूर्या ने ढाया था कहर

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 विश्व कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले और कुल 239 रन बनाए। भारत की तरफ से वो दूसरे ऐसे बल्लेबाज रहे जिसने ज्यादा रन बनाए जबकि पहले स्थान पर विराट कोहली रहे जिन्होंने छह मुकाबले खेले और 296 रन बनाए।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।

---Advertisement---