टी20 विश्व कप के बाद भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. कल टीम का सलेक्शन हुआ जिसमें कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला तो कुछ को नही. पृथ्वी शाॅ और सरफराज खान को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी नही सलेक्ट किया गया. वहीं उमेश यादव और नितीश राणा को भी सलेक्टरर्स ने नजरअंदाज किया. जाहिर है चारों खिलाड़ी उदास और निराश होंगे. अब उन्होंने इस निराशा को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर शेयर किया है. आइए पढ़ते हैं किसने क्या लिखा है.
पृथ्वी शॉ और नितीश राणा ने क्या लिखा
पृथ्वी शाॅ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक भी जड़ा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शाॅ ने 7 मैच खेला जिसमें उन्होंने 191 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाया था. वही अगर बात करें रणजी ट्रॉफी की तो पृथ्वी ने 6 मैचों में 355 रन ठोक डाले थे.
सवाल यही बनता है कि इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनको क्यों नही टीम में लिया गया. इस दर्द को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर बयान किया. उन्होंने स्टोरी पर साईं बाबा का फोटो लगाया और लिखा कि, ‘साईं बाबा उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे’.
वही कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि HOPE: hold on, pain ends इसका सीधा अर्थ यह है कि ‘उम्मीद कायम है, भरोसा रखिए, परेशानी दूर होगी’
क्या लिखा रवि बिश्नोई और उमेश यादव ने
भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, ‘वापसी हमेशा झटके से ज्यादा मजबूत होती है.’
उमेश यादव जिनको अभी टीम इंडिया में मौका मिला था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,
‘हो सकता है कि आप मुझे बेवकूफ बनाएं, लेकिन ध्यान रखिए भगवान आपको देख रहे हैं.’
आप से बता दें कि 18 नवम्बर से भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा. टी20 टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, तो एकदिवसीय मैचों की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं. इसके बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा भी करना ह