IND vs NZ : बीते कुछ समय से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद टीम इंडिया में उन्हें लगातार मौका मिलने से क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं। सोशल मीडिया के जरिये ऋषभ पंत की जमकर आलोचना की जा रही हैं। वहीं, हैमिल्ट के सेडन पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में संजू सैमसन की जगह पंत को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर फैंस भड़के हुए और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Rishabh Pant पिछले एक साल से लगातार हर मुकाबले में रहे फ्लॉप
दरअसल ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से हर मुकाबले में फ्लॉप साबित रहे हैं। उनके बल्ले से कोई भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें हर मैच में मौका दिया जा रहा हैं। लिहाजा, पंत के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने टेस्ट मैच की 9 पारियां खेलते हुए महज 532 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने नौ पारियां खेलते हुए 326 के ही आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। वहीं, 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके नाम 364 रन दर्ज है।
गौरतलब है कि पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में देखकर फैंस काफी नाराज है। वहीं, 27 नवंबर रविवार को शिखर धवन की अगुवाई में खेले जा रहे मुकाबले में भी पंत को शामिल किए जाने पर यूजर्स आग बबूला हो गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया के विकेटकीपर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
Rishabh Pant को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर फैंस ने किया गुस्सा जाहिर
Sanju Samson was dropped again. Like Rishabh Pant, give him chance in at least 10-15 matches and then see his results.#SanjuSamson #RishabhPant pic.twitter.com/5HaZIcZnSr
— Raju Jangid (@imRJangid) November 27, 2022
Now the weathers also saying there injustice to sanju samson
Without samson I will not let you play#SanjuSamson #BCCI #RishabhPant #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/W4qoIDovCF— Prateek Kurrey (@PrateekKurrey) November 27, 2022
Rishabh pant to bcci be like#SanjuSamson #BCCI #INDvsNZ #RishabhPant pic.twitter.com/iXVpbqW86j
— Prateek Kurrey (@PrateekKurrey) November 27, 2022
I think #India do not have intention to win this 2nd match… Else why would they even pick #Rishabpant over #SanjuSamson …#RishabhPant is not even in good form and #SanjuSamson almost won games for us..
— SHISHEER (@SHISHEERSP) November 27, 2022
Very sad to see @IamSanjuSamson dropped for 2nd ODI 😔💔 Why @RishabhPant17 still in the team for 2nd ODI. How to destroy the career of a player learn from @BCCI.
This Is Totally Unfair!#INDvsNZ #SanjuSamson #RishabhPant #BCCI
— Aarav Gautam (@IAmAarav8) November 27, 2022
वही तो। एक आदमी लय में है। दुनिया में जिस समय वह सबसे अच्छा खेल रहा है, विदेशी दौरे पर है। तभी यानी दौरा चलने के दौरान एक दिन बीसीसीआई कहती है कि – “तू अगले दौरे में नहीं है।” सूर्य कुमार यादव की लय तोड़ने की अपराधी हैं @BCCI. उसे कह दिया गया है कि टीम में आपकी जगह पक्की नहीं। https://t.co/IiFH2BQViD
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) November 26, 2022