भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले टी20 में शुभमन गिल और शिवम मावी को डेब्यू करने का मौका दिया है तो वहीं मैच विनर ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-XI से बाहर का रास्ता दिखाया है. आइये जानते हैं कि पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI किस प्रकार है?
IND vs SL 1st T20: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (C), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका
कुछ ऐसा रहा है श्रीलंका का भारत में रिकॉर्ड
आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारत में भारत के खिलाफ कभी भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं जीती है. मेहमान टीम जब पिछली बार भारत दौरे पर आई थी तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. वहीं, श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाज और उपकप्तान वानिंदु हसरंगा के नाम भारत में एक ख़ास रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल, हसरंगा ने सभी टी20 मैचों की सात पारियों में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन को 34 गेंदों में छह बार आउट किया है. ऐसे में, उनकी नजर एक बार फिर संजू सैमसन के विकेट पर होगी.
IND vs SL T20: दोनों टीमों का स्क्वॉड
श्रीलंका टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरु कुमारा, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालगे, नुवान तुषारा, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा
भारतीय टीम: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार , शुभमन गिल, शिवम मावी