क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका पर तूफ़ान बनकर बरसे अय्यर-ईशान, टीम इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से किया बराबर

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए, सीरीज को 1-1 से बराबर किया।

बता दें इस मैच (IND vs SA) में कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रीज़ा हेंड्रिक्स और एडेन मार्कराम अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य दिया।

श्रेयस का शतक लेकिन चूक गए ईशान

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

ईशान किशन ने इस मैच में 84 गेंदों का सामना किया और 7 छक्के-4 चौके की मदद से 93 रन बनाकर आउट हुए। ब्योर्न फोर्टुइन ने उनका विकेट लिया।

वहीं, टीम इंडिया की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे। धवन 13 रन जबकि शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए।

दक्षिण अफ्रीका की पारी, हेंड्रिक्स-मार्कराम का अर्धशतक

भारत और दक्षिण अफ्रीक के दूसरे वनडे मैच में अफ़्रीकी टीम की तरफ से रीज़ा हेंड्रिक्स और एडेन मार्कराम ने शानदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। मार्कराम ने 89 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का की मदद से 79 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने उनका विकेट लिया।

वहीं, इस मैच (IND vs SA) में हेंड्रिक्स ने 76 गेंदों में 9 चौके-1 छक्का की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने उनका विकेट लिया। उनके आलावा सलामी बल्लेबाज डिकाक 5 रन, जेनमैन मालन 25 रन, हेनरिक क्लासेन 30 रन, केशव महाराज 5 रन और वेन पार्नेल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि डेविड मिलर 35 और ब्योर्न फोर्टुइन 0 रन पर नाबाद रहे।

बता दें कि इस मैच (IND vs SA) में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया।

भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

---Advertisement---