क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs PAK: “विराट कोहली का बल्ला लगा करने लगा हल्ला” कोहली की आतिश पारी से जीता फैंस का दिल

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का पाकिस्तान टीम के खिलाफ हमेशा से शानदार रिकॉर्ड रहा है. दुबई में खेले जा रहे भारत बनाम पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले में किंग कोहली ने अपने बल्ले से आग उगला. इस मुकाबले में विराट कोहली ने एशिया कप 2022 का दूसरा अर्धशतक जड़ा. वहीं, सोशल मीडिया परविराट कोहली की इस पारी ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया, जिसके बाद वो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Virat Kohli ने अर्धशतक जड़ने के साथ जीता फैंस का दिल

दरअसल, दुबई में जारी भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धुआंधार पारी खेली. उन्होंने महज 44 गेंदों में 60 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौका और एक छक्का निकला. अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद किंग कोहली ने हेलमेट उतारकर सेलेब्रेशन किया.

मालूम हो कि पिछले तीन साल से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने शानदार अंदाज में वापसी की है. पूर्व भारतीय कप्तान की इस पारी ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. फैंस कोहली (Virat Kohli) के इस पारी की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही कर रहे हैं.

 

 

 

 

---Advertisement---