क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs NED:सूर्यकुमार ने 204 के विराट ने 140 SR से मचाई तबाही, IND की NED पर 56 रनों से जीत, भुवनेश्वर ने रचा इतिहास, टूटे 4 रिकॉर्ड

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और निदरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 56 रनों से रौंद कर अंक तालिका में 4 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए लक्ष्य से पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 123 रन बना पाए। भारत की ओर से तीन खिलाड़ी ने अर्धशतकीय पारी खेली ।जहां रोहित शर्मा ,विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेली ।वहीं गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार ने धूम मचाई।

सूर्य कुमार ने खेली तूफानी पारी

भारत की ओर से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरफनमौला सूर्य कुमार ने 25 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 204 के आतिशी स्ट्राइक रेट के साथ 51 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं यह उनका t20 वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक भी रहा। जहां सूर्यकुमार और कोहली के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई।

कोहली और रोहित का बल्ला भी चमका

रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन बनाए तो दूसरी और विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई ऐतिहासिक 82 नाबाद रनों की पारी के बाद नीदरलैंड के खिलाफ 62 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत की ओर से 4 प्लेयर ने लिए 2/2 विकेट

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए मोहम्मद शमी के खाते में एक सफलता रहे। भुवनेश्वर कुमार ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केवल 3 ओवर में 9 रन लुटाए वहीं उन्होंने दो ओवर मेडन फेंका।

नीदरलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर टीम पिंगल रहे जिन्होंने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए।

अंकतालिका में भारत टॉप पर

अंकतालिका में भारतीय टीम  अब 4 अंक के साथ टॉप पर आ गई हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है।

टूटे यह रिकॉर्ड

1)एक T20I (भारत) में दो मेडन ओवर
हरभजन बनाम इंग्लैंड कोलंबो 2012
जे बुमराह बनाम पाक मीरपुर 2016
भुवनेश्वर बनाम यूएई मीरपुर 2016
भुवनेश्वर बनाम नेट सिडनी 2022 *

2)विश्व कप में 1000+ रन और 60+ औसत

विवियन रिचर्ड्स
विराट कोहली

3)एक ही T20WC मैच में 50+ स्कोर करने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी

सहवाग, गंभीर, युवराज बनाम इंग्लैंड (2007)
रोहित, कोहली, सूर्या बनाम NED  (2022)*

4) सूर्याकुमार  ने  वर्ल्ड  कप  में  अपना  पहला  अर्धशतक  204 के  SR  से  जड़ा।

---Advertisement---