आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ( ICC T20 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानी 10 नवंबर को एडिलेट के स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंच सकती हैं।
अब जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में पहुंचेगी। भारत बनाम इंग्लैंड ( IND VS ENG) मैच में मौसम विभाग का क्या पूर्वानुमान है, आइए जानते हैं।
IND VS ENG मैच में क्या हो सकती है बारिश?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैच में बारिश की क्या संभावना है। ऑस्ट्रेलिया मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड में दिन में बारिश की संभावनाएं 25 प्रतिशत है। यहां का मौसम एकदम ठंडा रहेगा और पूरे दिन सूरज बादलों के चलते लुका छुपी भी करता रहेगा।
साथ ही 71 प्रतिशत संभावना है कि पूरे दिन बादल बने रहेंगे। हवा 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से होगी। यानी मैच में कोई बाधा नहीं है लेकिन गेंदबाजी को ध्यान देना होगा।
अगर नहीं हुआ मैच तब क्या है स्थिति?
भारत बनाम इंग्लैंड ( IND VS ENG) मैच में अगर बारिश नहीं हुई तो सुपर-12 के ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। यानी कि बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो इसका फायदा भारत को होगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम प्वाइंट टेबल की टॉपर टीम है।
भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला न होने की दशा में भारत फाइनल में होगा। हालांकि नॉक आउट मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। तय दिन मैच ना हो पाने की दशा में मैच अगले दिन खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।
भारतीय क्रिकेट टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी