क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

By admin

Updated on:

---Advertisement---

 

IND vs ENG

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. आज का ये मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा. मुकाबले में टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुकाबला भारतीय समयानुसार 1:30 भी शुरू होगा.

कल यानी 9 नवंबर को सेमीफाइनल का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल में जगह हासिल कर लेगी.

IND vs ENG मैच में जाने किसका पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले आज के इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनो टीमें पूरी तरह तैयार हैं, वहीं दर्शकों के बीच इस मुकाबले को लेकर उत्साह अपने चरम पर है. भारतीय टीम में जहां विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं जो इस समय अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स मौजूद हैं जो घातक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.

वहीं गेंदबाजों की बात करें तो जहां भारत के पास मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह मौजूद हैं तो वहीं इंग्लैंड के पास मार्क वुड और क्रिस वोक्स मौजूद हैं. अब अगर नजर इतिहास पर डाले तो दोनो के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 12 में जीत भारत के पलड़े में गई है तो 10 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है. दोनो टीमें पूरी तैयारी के साथ जीत हासिल करने मैदान में उतरने वाली हैं जिसके चलते बेहद रोमांचक मुकाबला देखने मिल सकता है. अब ऐसे में देखना दिलचाप्स होगा कौन मारेगा बाजी.

IND vs ENG: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद.

The post IND vs ENG: सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 appeared first on Jagran Cricket.

---Advertisement---