IND vs ENG: इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम पर फूटा दिग्गजों का गुस्सा, सहवाग से लेके इरफ़ान पठान तक ने सुनाई खरी खोटी

 

team india

T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अधूरा रह गया है। जहां भारत की हार के बाद टीम के कप्तान,कोच सहित कोहली मैदान इमोशनल दिखाई दिए, तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट के दिग्गजों ने हार के बाद भारतीय टीम को आड़े हाथों लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई है। चलिए आपको बताते हैं किसने क्या कहा है।

भारत की हार पर भड़के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 10 नवंबर गुरुवार को एडिलेड के क्रिकेट मैदान में खेला गया था। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड 16 ओवर में 10 विकेट से जीत को हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

भारत के खिलाफ बटलर ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाएं। भारत को मिली इस शर्मनाक हार के बाद फैंस और क्रिकेट के एक्सपर्ट्स निराश दिखाई दिए।

ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग इरफ़ान पठान सहित कई खिलाड़ियों ने किया रिएक्ट डालिए एक नजर-