क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs BAN: “दिमाग है या नहीं?” करो या मरो मैच में दिनेश कार्तिक की गलती पर भड़के विराट कोहली, लगाई मैदान पर फटकार, देखें वीडियो

By admin

Updated on:

---Advertisement---

 

IND vs BAN: विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने बीच मैच में ही खो दिया आपा, फिर कार्तिक हो गए रन आऊट, देखें वीडियो

विराट कोहलीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 2 नवंबर का दूसरा मुकाबला भारत (INDIA) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच एडिलेड (ADELAIDE) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 64 रनों की नाबाद शानदार पारी के चलते 184 रन बोर्ड पर लगाए थे।

बारिश के चलते खेल को 4 ओवर कम कर 16 ओवर का कर दिया गया और लक्ष्य को 151 कर दिया गया था। बारिश के बाद भारत की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत ने 5 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच के दौरान हमें दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) और विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के बीच बहस देखने को मिली हैं। आइए आपको बताते हैं कि क्यों दोनों ने अपना आपा खो दिया था।

दिनेश कार्तिक और कोहली के बीच हुई बहस

दिनेश कार्तिक पिछले मैचों में उतने शानदार नजर नहीं आ रहे थे लेकिन आज वह लय में नजर आ रहे थे। हार्दिक के आऊट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रिज पर आए थे। लेकिन वह 17वें ओवर में ही रनआऊट हो गए। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने एक्सट्रा कवर की तरफ शॉर्ट खेला।

कोहली को शॉर्ट मारता देख दिनेश कार्तिक रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने मना कर दिया। जिसके बाद कार्तिक जब तक क्रिज पर वापस लौटते तब तक देर हो चुकी थी उन्होने डाइव लगाया लेकिन वह रन आऊट हो चुके थे।

कोहली इशारों में बात करते हुए नजर आए कि रन कहां था जिस पर कार्तिक ने कहा कि सामने देखना चाहिए था। दिनेश कार्तिक आज 5 गेंदों में 7 रन बनाकर आऊट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के बीच बहस साफ नजर आ रही है।

यहां देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का चला जादू

आज भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए झटका जल्दी लगा जब रोहित शर्मा मात्र 2 रन पर आऊट हो गए थे लेकिन उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी खेली।

केएल राहुल आज बड़े समय बाद अपने स्ट्रगल से बाहर निकलते हुए नजर आए आज उन्होने 50 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद क्रिज पर आए सूर्यकुमार यादव भी शानदार नजर आए।

सूर्या ने विस्फोटक बल्लेबाजी से 40 रन बनाए और विराट कोहली ने अंत तक नाबाद रहते हुए 44 गेंदो में 64 रनों की नाबाद पारी खेली।

सूर्या के आऊट होने के बाद बाकी के तीन बल्लेबाज हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल विकट जल्दी खोते हुए नजर आए। अंत में अश्विन ने 6 गेंदों में 13 रन बनाकर भारत को शानदार फिनिशिंग दी जिसके चलते भारत ने 184 रन बनाए थे।

 

---Advertisement---