BAN vs IND: बांग्लादेश दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में नाटकीय अंदाज में जीत हासिल की। ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
जहां भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ तो केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ते हुए 186 के लड़ने लायक स्कोर पर पहुंचने का मौका दिया। वहीं धुंधली ही सही लेकिन जीत की उम्मीद को ओवर दर ओवर पुख्ता करते हुए भारतीय गेंदबाजो ने अविश्वानीय अंदाज में वापसी भी की। लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरते हुए मेंहदी हसन ने 1 विकेट से बांग्लादेश को पहले वनडे में रोमांचक जीत दिलाई।
बुरी तरह फ्लॉप हुआ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत ही बेहद खराब हुई थी। सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा एक लंबे अरसे के बाद एक साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए थे, लेकिन शिखर धवन 17 गेंदों के संघर्ष के बाद सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट चले। वहीं रोहित शर्मा ने अच्छे 27 रन बनाए। लेकिन शाकिब अल हसन ने उन्हें और विराट कोहली(9) को एक ही ओवर में चलता कर दिया था। महज 49 के संयुक्त स्कोर पर भारत ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
केएल राहुल के बूते भारत ने बनाए 186 रन
इस संकट की घड़ी में श्रेयस अय्यर(24) और केएल राहुल ने मोर्चा संभालने हुई पारी को भुनाना शुरू किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की मुकाबले में वापसी की गुंजाइश को बढ़ाया। लेकिन ओवर में श्रेयस का विकेट जाने के बाद भारी की पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई।
सुंदर ने 19 रनों का अहम योगदान देते हुए पारी को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की, लेकिन पारी को बड़ा नहीं कर पाए। दूसरे छोर पर केएल राहुल ने 69 गेंदो में 73 रन बनाकर भारत को 186 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया (Team India) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
गेंदबाजों की शानदार वापसी के बाद भी बांग्लादेश ने 1 विकेट से जीता पहला ODI