क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs AUS : हार्दिक-राहुल और सूर्य कुमार ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बनकर टूटे

By Akhilesh

Updated on:

---Advertisement---

भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और आरोन फिंच आमने-सामने हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया ने

भारत की पारी, राहुल और पांड्या का अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 4 चौके-3 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार बन बैठे। वहीं, राहुल के बाद भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार पारी खेली लेकिन वो अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के-2 चौके की मदद से 46 रन बनाए और कैमरन ग्रीन का शिकार बन बैठे।

भारत की तरफ से इस मैच (IND vs AUS) में हार्दिक पांड्या ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के  बीच पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  सस्ते में निपट गए और पवेलियन लौटे। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया और 1 छक्का-1 चौका की मदद से मात्र 11 रन बनाकर जोश हेज़लवुड का शिकार बने। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाएं और 7 गेंदों में मात्र 2 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर चलते बने। फिर अक्षर पटेल 6 रन, दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर आउट हुए।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

---Advertisement---