क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND vs AUS: अश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, तो ऑस्ट्रेलिया ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड,मैच में बने कुल 15रिकॉर्ड

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। ऐसे में आइये एक नजर इस मैच में बनने वाले रिकार्ड्स पर डालते हैं।

 

बता दें कि इस मैच (IND vs AUS) में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 63.5 ओवर बल्लेबाजी की और 177 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में कंगारू टीम 91 रनों पर ही ढेर हो गई।

IND vs AUS 1st TEST, STATS REVIEW

1. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  • 8/84 बॉब मैसी बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1972
  • 8/215 जेसन क्रेजा बनाम इंड नागपुर 2008/09
  • 7/124 टॉड मर्फी बनाम इंड नागपुर 2022/23 *

2. टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

  • 22 साल 87 दिन टॉड मर्फी बनाम इंड नागपुर 2022/23
  • 22 साल 360 दिन जॉय पामर बनाम इंग्लैंड सिडनी 1881/82
  • 23 साल 5 दिन चार्ल्स मैकार्टनी बनाम इंग्लैंड लीड्स 1909
  • 23 साल 108 दिन शेन वार्न बनाम वेस्टइंडीज मेलबर्न 1992/93

3. टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे अधिक बार 50+ स्कोर करना और 5 विकेट हॉल लेना

  • 6 बार – रवींद्र जडेजा*
  • 6 बार – रवि अश्विन
  • 4 बार – कपिल देव

4. पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए भारतीय कप्तानों द्वारा ली गई पारी

  • 1 – विजय हजारे
  • 1 – सुनील गावस्कर
  • 1- विराट कोहली
  • 2 – डी वेंगसरकर
  • 4 – रोहित शर्मा*
  • 4 – एम अजहरुद्दीन
  • 4 – कपिल देव
  • 4 – अजिंक्य रहाणे

5. 2015 से टेस्ट में भारत में 400+ स्कोर करना

  • 18 बार – भारत*
  • 4 बार – इंग्लैंड
  • 1 बार – ऑस्ट्रेलिया
  • 1 बार – न्यूजीलैंड

6. टेस्ट में अश्विन द्वारा 11वीं बार वार्नर को आउट किया गया है – अश्विन ने बेन स्टोक्स के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाज़ को आउट किया है

7. एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा बार 100 या इससे ज्यादा रन लुटाने वाले

  • 61 – मुरलीधरन
  • 57 – अनिल कुंबले
  • 43 – हरभजन सिंह
  • 42 – नाथन लियोन*
  • 40 – शेन वॉर्न

8. इस टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज

  • ऑस्ट्रेलिया: 9 पारी | 65 रन | औसत 7.22
  • भारत: 2 पारी | 154 रन | औसत 77

9. एक विरोधी के खिलाफ सर्वाधिक कैच लेने वाले भारतीय फील्डर

  • 62 – राहुल द्रविड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 58 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया*
  • 58 – अजहरुद्दीन बनाम पाकिस्तान
  • 54 – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 52 – विराट कोहली बनाम इंग्लैंड

10. Ind बनाम Aus टेस्ट में सर्वाधिक विकेट

  • 111 अनिल कुंबले
  • 96 आर अश्विन*
  • 95 हरभजन सिंह/नाथन लियोन
  • 79 कपिल देव

11. टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का भारत के विरुद्ध न्यूनतम टेस्ट स्कोर – 92.

12. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी पारी जीत

  • पारी और 219 रन कोलकाता 1997/98
  • पारी और 135 रन हैदराबाद 2012/13
  • पारी और 132 रन नागपुर 2022/23*

13.भारत ने घर में पिछले 43 टेस्ट में 35 मैच सिर्फ 2 हारकर जीते हैं।

14. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 50 कैच पूरे किए।

15.2013 से घर में टेस्ट क्रिकेट में भारत:

  • मैच – 43
  • जीते – 35
  • हारा हुआ – 2
  • ड्रा – 6

 

 

---Advertisement---