क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

IND V AUS:15 पारी बाद कोहली के बल्ले से निकला पचासा, 42 रन जड़ते ही रचा इतिहास, सचिन- द्रविड़ और गवास्कर के क्लब में हुए शामिल

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद टेस्ट में आखिरकार विराट का बल्ला बोला है. शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक के बाद विराट ने भी पचासा ठोक दिया है. लेकिन इन सबके बीच विराट कोहली ने घर पर अपने 50वें टेस्ट मुकाबले में नया इतिहास बना दिया है. वो भारत की तरफ से 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली ने चौथे और फाइनल टेस्ट के तीसरे दिन ये कमाल किया.

 

 

4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज

 

बता दें कि विराट कोहली को घर पर 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 42 रन चाहिए थे. ऐसे में कोहली ने शानदार शुरुआत की और धीरे धीरे रन बटोरते चले गए. उन्होंने नाथन लायन की गेंद पर 87वें ओवर में चौका जड़ ये मुकाम हासिल किया. कोहली तीसरे दिन उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए जब पुजारा और गिल के बीच हुई 113 रन की साझेदारी टूट चुकी थी.

शुरुआत में कोहली थोड़े नर्वस लगे क्योंकि उनसे कुछ गेंदें मिस हुईं. लेकिन धीरे धीरे वो आत्मविश्वास हासिल करते चले गए. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. गिल के साथ कोहली ने 59 रन की साझेदारी की.

घर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

सचिन तेंदुलकर – 94 मैचों में 7216 रन
राहुल द्रविड़ – 70 मैचों में 5598 रन
सुनील गावस्कर – 65 मैच में 5067 रन
वीरेंद्र सहवाग – 52 मैचों में 4656 रन
विराट कोहली – 50 मैचों में 4000* रन

 

बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में अब तक सिर्फ 2 शतक लगाए हैं और वो भी वनडे में. पूर्व कप्तान बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब तक फेल रहा है. चौथे टेस्ट से पहले विराट ने 15 पारी में एक बार भी 50+ स्कोर नहीं बनाया था. दिल्ली टेस्ट में वो अच्छे लग रहे थे लेकिन वो 44 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोह

---Advertisement---