भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीतना है अगर सेमीफाइनल तो हारना होगा टॉस, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प वजह

 

IND vs ENG

10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच होगा है. दोनो टीमें टाइटल जीतने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. इस बीच सेमीफाइनल जीतने के लिए एक दिलचस्प आंकड़ा सामने आ रहा है. आंकड़ा कह रहा है कि अगर भारत को फाइनल मे प्रवेश करना है, तो उनको इंग्लैंड के खिलाफ टाॅस हारना होगा.

क्या कहता है ऐडिलेड ओवल का रिकॉर्ड

रिकॉर्ड यह दिखा रहा है कि अब तक ऐडिलेड ओवल में 12 टी-ट्वेंटी मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें 12 बार उसी टीम को जीत मिली है जिसने मैच में टाॅस हारा है.

क्रिकेट के मैच में टीम कप्तान से यह उम्मीद करती है कि वह टाॅस जीतकर आए, लेकिन यहाँ मामला दिलचस्प है. यहां टीमें अपने कप्तान से यह उम्मीद कर रही हैं कि वह मैच से पहले टाॅस जीते नही बल्कि हार जाए.

सुर्या और कोहली से डरी हुई है इंग्लैंड

सुर्याकुमार यादव और विराट कोहली इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. दोनों के इस फाॅर्म से इंग्लैंड के खिलाड़ी डरे हुए हैं. इस डर को जाहिर किया इंग्लैंड के हरफ़नमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने. स्टोक्स ने कहा है कि,

‘सूर्य कुमार ने हकीकत में क्रिकेट दुनिया में अपनी चमक बिखेरी है. वह शानदार खिलाड़ी हैं और कुछ ऐसे शॉट खेलते हैं जिन्हें देखकर आप सिर खुजलाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. सुर्या अभी शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन उम्मीद है कि हम उनको जल्द आउट करने में कामयाब हो जाएंगे.’

 

बेन स्टोक्स ने भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पर भी बड़ा बयान दिया है. बेन स्टोक्स ने कहा है कि, ‘कोहली ने तीनों फॉर्मेट में जिस तरह के रिकॉर्ड बनाए हैं और जैसी इनिंग्ज खेली हैं वैसा कोई और नहीं कर सकता.

‘ रोहित शर्मा पर बोलते हुए स्टोक्स ने कहा कि भले ही उनका बल्ला अभी तक शांत रहा है, लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. क्योंकि वो बड़े मैचों में अपने खेल से हैरान कर देते हैं.’