क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

महाराजा ट्राफी में भारत के इस खिलाड़ी ने खेली 61 गेंदों में 112 रनों की तूफानी पारी,लगाये 6,6,6,6,6,6 और टीम को पहुंचाया महाराजा ट्रॉफी के फाइनल में

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

मयंक अग्रवाल ने मंगलवार (23 अगस्त) को खेले गए महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में धमाकेदार शतक जड़ा। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए खेलते हुए अग्रवाल ने गुलबर्गा मिस्टिक्स 61 गेंदों में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली।

उनके इस शतक के दम पर बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अग्रवाल के अलावा एलआर चेतन ने 45 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 80 रन बनाए।

इसके जवाब में गुलबर्गा मिस्टिक्स की टीम 18.2 ओवरों में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुलबर्गा के लिए रोहन पाटिल ने तूफानी शतक जड़ा और 49 गेंदों में दस चौकों और सात छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाया। गुलबर्गा मिस्टिक्स के सात बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

44 रनों की शानदार जीत के साथ बेंगलुरु की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

 

---Advertisement---