Kane Williamson:भारतीय टीम के न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारत की यह पहली हार है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 306 रन का बड़ा स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन केन विलियमसन (94*) और टॉम लेथम (115*) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने यह मैच 7 विकेट से बड़े अंतर से जीत लिया. जीत के बाद कप्तान विलियमसन ने जीत का श्रेय टॉम लेथम को देते हुए जीत पर ख़ुशी जाहिर की.
यह वनडे इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी
भारत को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में हराने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) काफी खुश नजर आये. उन्होंने अपने खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए टॉम लेथम को जीत का हीरो बताया. उन्होंने टॉम की पारी को सबसे बेहतरीन पारी बताते हुए कहा की इस पिच पर भी उन्होंने रन बनाये जो काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा,
“कुछ ओवर के बाद मुझे लगा की यह चुनौती वाला लगा. विकेट पर थोड़ा बहुत टर्न भी था. क्रॉस सीम से मुकाबला कठिन हो सकता था लेकिन हम जानते हैं इस विकेट पर अगर और अच्छी पार्टनरशिप होती तो आप कोई भी टारगेट प्राप्त कर सकते हो. टॉम लैथम की पारी शानदार रही. वो शानदार नज़र आये. हम पिच पर बात कर रहे थे और वो अचानक फ्लिक मार रहे थे. लैथम ने वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली है.”
इस पिच पर रन बनाना मुश्किल
केन (Kane Williamson) ने पिच पर रन बनाए काफी मुश्किल बताया. उन्होंने कहा की अगर गेंदबाज़ी की लाइन और लेंथ अच्छी रहती है तो बॉल को दूर रखना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने कहा,
“इस ग्राउंड पर एक ड्राप-इन पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है. अगर आप गेंदबाजी को लाइन में और सीधा रखे तो गेंद से दूर रहना काफी मुश्किल होगा. लेकिन लैथम ने एक ओवर में जब दो बार लगातार फ्लिक लगाया और उन्होंने ओवर में ज्यादा रन बनाये. जीतकर मुझे काफी ख़ुशी हुई है. तेज़ गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. टॉम ने शानदार खेला और हमने उसका सहयोग दिया बस.”