भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच (IND VS ZIM) आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के Super -12 का आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। इस मैच में जीत के बाद टीम इंडिया टॉपर बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
वहीं इस ग्राउंड पर टीम इंडिया न्यूनतम स्कोर कर आउट हुई है। जिम्बाब्वे टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी है, लेकिन मैच में जीत के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देगी। जानिए इस मैच को आप फ्री में कहां देख सकते हैं…
IND VS ZIM कब और कहां देखा जा सकता है मैच
भारत और ज़िम्बाब्वे ( IND VS ZIM) के बीच Super 12 का ये यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ( MCG) में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 से होगा।
IND VS ZIM : कहां देख सकते हैं ये मैच
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे टीम के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क लाइव पर देखा जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है। इसी के साथ मोबाइल में स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी का सकती है। इसी के साथ भारत के नेशनल चैनल पर टीम इंडिया का मैच डीडी स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ग्रुप 2 की टॉपर टीम हैं। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप 2 की तरफ से साउथ अफ्रीका टीम और भारतीय टीम के क्वालिफिकेशन में जाने की पूरी उम्मीद है।
Also Read : सूर्यकुमार यादव के लिए आई खुशखबरी, बने दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज, मोहम्मद रिजवान की हुई छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :
वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा ( विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
Also Read : रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल