गीता बसरा ने बजायी हरभजन की घंटी…वीडियो वायरल

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह यूं तो राजनीति के दांव-पेंच सीख रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा रहती है. वह अकसर अपने फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, तो कई बार गंभीर मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी पत्नी गीता बसरा उनकी पिटाई करती दिख रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

इस इंस्टाग्राम रील में हरभजन सिंह ‘गुंडे’ फिल्म के गाने पर डांस करते हुए एंट्री मारते हैं जिसके बोल हैं- तूने मारी एंट्री यार दिल में बजी घंटी. गीता बसरा को भज्जी का डांस पसंद नहीं आता और वह हरभजन को मस्ती भरे अंदाज में पीटने लगती हैं. गीता बसरा और हरभजन सिंह ने शादी के बाद का माहौल बताने के लिए एक सीरीज शुरू की थी, जिसका यह छठा वीडियो है.

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर ने भी कमेंट किया और लिखा- ‘भज्जी यह बहुत मजेदार है. शादी के साइड इफेक्ट वाली सीरीज बहुत पसंद आई.’ एक यूजर ने लिखा- ठोको भाभी ठोको. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे तो इसे देखकर शादी से ही डर लगने लगा है.