क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

सोशल मीडिया पर इमोशनल विडियो देख फैन्स हुए परेशान दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं क्रिकेट से संन्यास…?

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शानदार खेल दिखाने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम इंडिया में दुबारा चुना गया. तीन साल के अन्तराल के बाद टी20 टीम में कार्तिक ने वापसी की. इसके बाद वो टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे. वहीं, दिनेश कार्तिक ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सनसनी मचा दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही क्रिकेट से  संन्यास ले सकते हैं.

क्या क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं Dinesh Karthik ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)


दरअसल, दिनेश कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया कि टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व उनका ‘सपना’ था. कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बीते बुधवार को इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का संकेत दिया. पोस्ट में उन्होंने अपने करियर के दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी फैंस और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने  लिखा,

‘भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने के लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत की और ऐसा करना गर्व की अनुभूति थी. मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों, दोस्तों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से समर्थन के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद (#DreamsDoComeTrue).’

भारतीय मूल के स्पिनर मोंटी पनेसर ने की थी भविष्यवाणी

भारतीय मूल के स्पिनर मोंटी पनेसर ने एक न्यूज वेबसाईट को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘भारत ने सभी को निराश किया (जिस तरह से वे सेमीफाइनल में हार गए थे), और मुझे लगता है कि कुछ रिटायरमेंट आने वाले हैं. रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और आर अश्विन कुछ बड़े नाम हैं, जो टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों के साथ बातचीत जरूर करेगा. साथ ही उनके भविष्य के प्लान के बारे में जानेगा. यही समय है जब ये खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के लिए एक आसान राह बनाएंगे.’

---Advertisement---