आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच ग्रुप 12 का अंतिम मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान का टॉस जीतकर ये फैसला बिलकुल सही था, क्योंकि अभी हमने इसी मैदान पर पहले 2 मैच देखें, जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की.
भारत ने खड़ा की जिम्बाब्वे के खिलाफ विशाल स्कोर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में जल्दी ही लग गया. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल ने आज फिर अर्द्धशतक जड़ा उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. वहीं आज विराट कोहली 25 गेंदों पर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गये.
दिनेश कार्तिक की जगह आज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था, लेकिन ऋषभ पंत इसका मौका नही उठा सके और 5 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गये. फिर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर मौजूद थे.
दोनों ही बल्लेबाजों ने अंत में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया. अंतिम 4 ओवरों में इन बल्लेबाजों ने 15 रन प्रतिओवर से रन बनाने का लक्ष्य रखा.
सूर्यकुमार यादव ने आज मात्र 25 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 186 रनों का स्कोर बोर्ड पर रखा. अब जिम्बाब्वे को जीतने के लिए 187 रन बनाने होंगे.
Unstopable SKY 25 ball= 61 Run. #SuryakumarYadav
सूर्य नमस्कार @surya_14kumar pic.twitter.com/gPbCCT1G74— kundan yadav (@Yadav_Kund) November 6, 2022
सच कहूं तो आज तक मैंने ऐसा खिलाड़ी नही देखा जो छटे स्टम्प की गेंद को लेग साइड में six मार दे।
गजब #SuryakumarYadav #INDvsZIM #T20WorldCup pic.twitter.com/btpq5JkJfP— Mohit Dagar (@MohitDagar_) November 6, 2022
Rise. Roar. Runs.
Will we see another epic Surya-Virat partnership today in #INDvZIM?#CricketLive | 1 PM onwards #BelieveInBlue #ViratKohli #SuryakumarYadav pic.twitter.com/kXwyKG9bCY
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 6, 2022
Only two batsmen got 3 fifties in t20 world cup 2022.
Virat Kohli and Suryakumar Yadav, two modern day great of T20i.#INDvsZIM#SuryakumarYadav pic.twitter.com/7CE1wcAvi4
— Akshat (@AkshatOM10) November 6, 2022
Surya Kumar Yadav Top class innings
What a knock SKYWelplayed Mr 360° #INDvsZIM #SuryakumarYadav pic.twitter.com/x0jmt1oyeo
— Ashu Rohitian (@ashrohitian2) November 6, 2022