क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

एशिया कप में मेन टीम से हुई छुट्टी ,टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का T20 करियर खत्म!

By Akhilesh

Updated on:

---Advertisement---

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को मिल रहे अहम मौकों को बर्बाद कर रहा है. इस खिलाड़ी को उसके फ्लॉप प्रदर्शन के कारण एशिया कप की मेन टीम में जगह नहीं मिली है. 27 अगस्त से UAE की धरती पर एशिया कप 2022 शुरू होने जा रहा है. एशिया कप 2022 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का टी20 करियर खत्म होता नजर आ रहा है. ये प्लेयर रन बनाने के लिए जूझ रहा है. इसलिए सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करते हुए एशिया कप 2022 की मेन टीम से बाहर रख है. श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं.

रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल तय नजर आ रहा है. रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह. एशिया कप 2022 के लिए ये भारत की आदर्श प्लेइंग इलेवन हो सकती है. इस प्लेइंग इलेवन में श्रेयर अय्यर की जगह तो नहीं बनती. श्रेयर अय्यर ने आखिरी 6 टी20 मैचों में  0, 28, 0, 10, 24, 64 रन बनाए हैं. इस घटिया प्रदर्शन के साथ वह टीम इंडिया की इस प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते.

मनीष पांडे से क्यों हो रही श्रेयस अय्यर की तुलना? 

आपको बता दें कि एक वक्त पर मनीष पांडे को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर भी अब मनीष पांडे की राह पर जा रहे हैं

---Advertisement---