जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी 190 रनों का पीछा करने उतरी और भारत को जीत दिलाने के साथ ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की। शिखर धवन 87 और शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पिछली 4 वनडे पारियों में ये तीसरी शतकीय साझेदारी रही।
धवन और गिल के बीच पिछली 4 वनडे पारी
119
48
113
190*
इस बीच धवन ने अर्धशकीय पारी खेलने के साथ ही कई बड़े कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिए। धवन घर के बाहर सबसे ज्यादा 50+ पारी खेलने वाले संयुक्त रुप से दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी की। धवन और गांगुली के नाम बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के बाहर 24-24 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस मामलें में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं।
ODI में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (विदेश में)
29 – सचिन तेंदुलकर
24 – शिखर धवन
24 – सौरव गांगुली
यही नहीं, धवन विदेश या न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की। इस मामलें में सचिन पहले और गांगुली दूसरे पायदान पर हैं।
ODI में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (विदेश/न्यूट्रल वेन्यू)
71 – सचिन तेंदुलकर
51 – सौरव गांगुली
38 – शिखर धवन
37 – रोहित शर्मा
24 – सौरव गांगुली
यही नहीं, धवन विदेश या न्यूट्रल वेन्यू पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की। इस मामलें में सचिन पहले और गांगुली दूसरे पायदान पर हैं।
ODI में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर (विदेश/न्यूट्रल वेन्यू)
71 – सचिन तेंदुलकर
51 – सौरव गांगुली
38 – शिखर धवन
37 – रोहित शर्मा