क्रिकेट लाइफ स्टाइल मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर Business Finance

“क्या मैं आपको छू सकती हूं” – दीपक चाहर ने क्या कहा

By Akhilesh

Published on:

---Advertisement---

हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ पहले वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर दीपक चाहर ने कमाल की वापसी की है. हालांकि दूसरे वनडे में उनके ना खेलने से फैन्स को फिर से निराशा हाथ लगी. दीपक छह महीने से इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे. अब उनका वापसी करना टीम इंडिया के लिए एक पॉज़ीटिव निकलकर आया है. खैर, दूसरे वनडे में वो क्यों नहीं खेले, इसकी बात बाद में. पहले वनडे का दीपक चाहर का एक वीडियो वायरल है.

पहले वनडे में चाहर को उनके प्रदर्शन के लिए फ़ैन्स का ढेर सारा प्यार मिला. मैच के बाद जिम्बाब्वे के जर्नलिस्ट्स, ग्राउंड स्टाफ और सिक्योरिटी के लोग भी चाहर के फैन बन गए. इतना ही नहीं एक जिम्बाब्वे क्रिकेटर के परिवार के लोगों ने मैच के बाद चाहर के साथ फोटो भी खिंचवाई. पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें महिला फैन चाहर के साथ फोटो खिंचवाने से पहले उनसे पूछ रही हैं –

क्या मैं आपको छू सकती हूं?’

चाहर ने इस सवाल पर हामी भर दी और उसके बाद इस फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई. फोटो लेने के बाद इस फैन ने कहा –

हम बहुत खुश हैं. वो बहुत विनम्र और क्यूट हैं.’

चाहर ने मैच के बाद कहा कि वो इस समर्थन से काफी खुश हैं. मैच के बाद प्रेस से बात करते हुए दीपक ने कहा –

वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल परिस्थितियों में आपको फ़ैन्स के समर्थन की ज़रूरत होती है. इतनी भीड़ देखकर अच्छा लग रहा है. हमने कोविड के दौरान इसे मिस किया है.

T20 वर्ल्ड कप में टीम में अपनी जगह पर बात करते हुए दीपक ने कहा है कि

‘मैं नहीं कह सकता कि मुझे चुना जाएगा या नहीं क्योंकि ये मेरे हाथ में नहीं है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैंने अपनी काबीलियत पर बहुत काम किया है. मुझे लगा कि मैंने वहीं से शुरू किया है, जहां मैने छोड़ा था. पहले दो ओवर्स छोड़कर मैंने अच्छी बोलिंग की. मैंने लगातार सात ओवर बोलिंग की, जिससे ये साफ हो जाता है कि मेरी फिटनेस अच्छी है.’

पहले वनडे में चाहर ने इंडिया के लिए नई बॉल की जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने अपना प्लान भी बताया.

जब बॉल स्विंग कर रही होती है तो प्लान सिंपल रहता है – फुलर लेंथ से बॉल करना और विकेट्स चटकाना. अगर बॉल स्विंग नहीं करती, तो प्लान बी और प्लान सी यूज़ किया जाता है. आज जब तक मैंने बॉलिंग की, तब तक बॉल स्विंग कर रही थी. इसलिए मेरा प्लान सिंपल था – फुल लेंथ बॉल डालना, दोनों तरफ स्विंग करवाना और बैट्समैन को भ्रमित करना.’

चाहर ने पहले मैच में सात ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. इंडिया ने ये मैच 10 विकेट से जीता था.

---Advertisement---