एशिया कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा. 28 अगस्त को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोल करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि उप कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल के पास है. वहीं, इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी? इस संदर्भ में बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये एक संकेत देने की कोशिश की है.
BCCI ने दिया Team India की प्लेइंग-11 का संकेत
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर एशिया कप के आगाज से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का संकेत दिया है. इसमें भारत के उन 11 खिलाड़ियों की तस्वीर शामिल है, जो आगामी एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी फ़िलहाल टूर्नामेन्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं. आइये जानते हैं कि प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह!