आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो चुकी है, जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी कोच्चि में होगी. आईपीएल के 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है.
दरअसल पिछले साल खिलाड़ियों की मेगा नीलामी हुई थी, लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन आयोजित किया जाएगा. इस बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 10 टीमें हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस जगह पर होगी नीलामी
आईपीएल 2003 (IPL 2023) टूर्नामेंट के मैच ज्यादातर होम और अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे जो 2019 सीजन में खेला जाता था, लेकिन 2020 में कोरोना से कुछ ही मैदानों पर टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाते हैं.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी को लेकर यह कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अभी संभावित जगह की तलाश कर रहा था, जो अब खत्म हो चुकी है और यह तय किया गया कि कोच्चि में आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी आयोजित की जाएगी.
फ्रेंचाइजी के पास होंगे अतिरिक्त 5 करोड़
अगर पिछली आईपीएल की बात करें तो उस वक्त नीलामी में फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ थे. इस बार उनके पास अतिरिक्त 5 करोड़ होंगे यानी वह 5 करोड़ से शुरुआत कर सकते हैं.
इसके अलावा रिलीज किए गए खिलाड़ी की कीमत का इस्तेमाल वह नीलामी में कर सकते हैं जहां खिलाड़ी ट्रेंड और ट्रांसफर भी हो सकते हैं लेकिन ऑक्शन के 1 हफ्ते पहले फ्रेंचाइजी ट्रेंड और ट्रांसफर कर सकती है. ऑक्शन के बाद फिर से विंडो खोला जाएगा.
पिछले साल की नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी का हाल
अगर पिछले साल आईपीएल की नीलामी की बात करें तो पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स 3.45 रुपए बचा था जबकि लखनऊ सुपर जॉइंट ने अपना पूरा पर्स खर्च कर दिया था. वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग की बात करें, तो उनके पास 2.95 करोड रुपए शेष थे.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 1.55 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 0.95 करोड़ और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 0.45 करोड़ रुपए बचे थे जहां पिछली बार आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी जीता था और यह माना जा रहा है कि इस बार फिर 10 फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल 2023 (IPL 2023) बेहद ही रोमांच के साथ देखने को मिल सकता है.