भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. श्रीलंका सीरीज़ से बाहर होने के बाद पंत हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हुए हैं. दरअसल, दिल्ली-रुड़की हाईवे पर ऋषभ पंत की कार का ऐक्सिडेंट (Car Accident) हो गया है. इसमें 26 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ को गंभीर चोटें आई हैं. पीटीआई के अनुसार, पंत (Rishabh Pant) को रुड़की के समीप एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह अनुसार उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफ़र किया गया है.
Rishabh Pant को कार ऐक्सिडेंट में आई गम्भीर चोट
बता दें कि पंत (Rishabh Pant) इस हादसे का शिकार तब हुए जब वो दिल्ली अपने घर लौट रहे थे. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार का अचानक एक्सीडेंट हो गया.
ऐसे में पंत को सिर और पीठ में काफ़ी गंभीर चोटें आईं हैं. अब तक मिले अप्डेट के अनुसार, ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी जाँच कर रही है.